best book to prepare for bpsc examination | बीपीएससी की तैयारी के लिए कौन सा बुक पढ़े? Bpsc Ke liye Best Book List

BPSC BOOK LIST IN HINDI

best book to prepare for bpsc examination

किसी भी सिविल सेवा परीक्षा चाहे वो UPSC हो या BPSC  UPPSC JPSC या RPSC हो को पास करने के लिए उनके पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ कर उनके अनुसार अध्ययन करना होता है. और बिना किताब के अध्ययन करना बहुत मुश्किल है. तो आइए विस्तार से जानते हैँ इस एग्जाम को को 6 महीना ही काफ़ी हैँ साथ ही प्रैक्टिस और previous Year का सेट लगाने पर आसानी से आप इस एग्जाम को क्वालीफाई कर सकते हैँ

बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC CCE) एक मुश्किल परीक्षा है, इसलिए सही रणनीति बनाकर सिर्फ महत्वपूर्ण किताबें (Bpsc Book List In Hindi Medium) ही अच्छे से पढ़ें. 
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तरह बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए NCRT की 6ठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण है. ये सुनने में सामान्य लगता है,

इसके प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ एक ही पेपर होता है. जिसे सामान्य अध्ययन कहा जाता है. इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होते हैं. साथ ही अब नेगेटिव मार्किंग भी हो गया हैँ जिसमे सही उत्तर देने पर 1 Marks और गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैँ हैँ जिससे यह एग्जाम पहलव से जयदा कठिन हो गया हैँ पर मुश्किल कुछ भी नहीं हैँ  प्रयास करते रहे

इस परीक्षा में सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राज्य व्यवस्था, आर्थिक व्यवस्था और समसामयिक घटनाएं (Current Affairs) से प्रश्न आते हैं. इसके अलावा कुछ सामान्य मानसिक योग्यता को जाँचने वाला प्रश्न भी होता है.

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें निम्नलिखित हैं :

किताब का नाम लेखक/पब्लिशर

बिहार एक परिचय इम्तियाज अहमद

बिहार सामान्य ज्ञान क्राउन पब्लिकेशंस

भुगोल: एक समग्र अध्ययन   महेश कुमार वर्णवाल

भारत की राजव्यवस्था एम लक्ष्मीकांत कीमत

सामान्य विज्ञान लूसेंट


आधुनिक भारत का इतिहास बिपिन चन्द्र


प्राचीन भारत का इतिहास अनीता गोस्वामी



Eduteria का करंट अफेयर 



यह सभी किताबें काफ़ी हैँ BPSC के लिए साथ ही आप घटना चक्र से प्रैक्टिस करते हैँ तो आप यक़ीनन BPSC क्लियर कर लेंगे आप लगातार छोटा छोटा टास्क पूरा करें आगे चल कर आप का क्लियर कांसेप्ट होगा धन्यवाद...

.










.

No comments:

बाइसेप्स को तेजी से कैसे बढ़ाएं? How to gain bicep mass?

 आपने अक्सर देखा होगा, अगर कोई आदमी कोई भारी काम नहीं कर पाता है तो उसे अक्सर कहा जाता है "तुम्हारे हाथों  ताकत बनी रहे. साथ ही देखने औ...